श्री सूर्य देव जी भजन –Shri Surya Dev Ji Bhajan
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, सूर्य देव ब्रह्मा जी के मुख से निकले शब्द ‘ॐ’ से बने हैं. इसलिए, सूर्य देव को ब्रह्मा जी का अवतार माना जाता है. साथ ही, सूर्य देव को नारायण भी कहा जाता है.
श्री सूर्य देव जी मंत्र –Shri Surya Dev Ji Mantra
सूर्य देव के कई मंत्र हैं, जिनके जाप से मानसिक शांति मिलती है और जीवन में तरक्की होती है. सूर्य देव को जल चढ़ाते समय भी इन मंत्रों का उच्चारण किया जाता है.
श्री सूर्य देव जी आरती – Shri Surya Dev Ji Aarti
श्री सूर्य देव की आरती में सूर्य देव को जगत के नेत्रस्वरूपा, त्रिगुण स्वरूपा, और देव महान कहा गया है. सूर्य देव की आरती में उनकी महिमा और गुणों का वर्णन किया गया है.
श्री सूर्य देव जी चालीसा – Shri Surya Dev Ji Chalisa
सूर्य चालीसा का पाठ : सूर्य उपासना का सबसे शुभ और सरल उपाय. भारतीय परंपरा में प्रतिदिन सूर्य देव की पूजा और सूर्य को अर्घ्य देने का खास महत्व है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्य देव हिन्दू धर्म के देवता हैं।
देशभर में भगवान सूर्य देव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. ओडिशा के कोणार्क मंदिर से लेकर गुजरात के मोढ़ेरा और कश्मीर के अनंतनाग स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर तक जगविख्यात हैं.