श्री साई बाबाजी भजन – Shri Sai Baba Ji Bhajan
शिरडी के साईं बाबा का असली नाम हरिबाऊ भुसारी था. उनका जन्म महाराष्ट्र के परभणी ज़िले के पाथरी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम गोविंद भाऊ या गंगाभाऊ था और मां का नाम देवकी अम्मा या देवगिरि अम्मा था. साईं बाबा गंगाभाऊ और देवकी के तीसरे नंबर के बेटे थे.
श्री साई बाबा जी मंत्र – Shri Sai Baba Ji Mantra
इन मंत्रों का जप गुरुवार के दिन करते समय साईं नाथ का ध्यान करने से मनचाही कामनाएं पूरी होती है एवं कामों में आ रही बाधाएं भी शीघ्र ही दूर हो जाती है। साईं भक्तों का भाग्य संवरने लगता है।
श्री साई बाबा जी आरती – Shri Sai Baba Ji Aarti
साई बाबा आरती. आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की. जाके कृपा विपुल सुख कारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी.
श्री साई बाबा जी चालीसा – Shri Sai Baba Ji Chalisa
साईं गरीबों की सेवा से बेहद प्रसन्न होते हैं। गुरुवार के दिन साईं बाबा को खिचड़ी का भोग लगा कर भूखे लोगों को खिलाएं। ऐसा करने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी। किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए साईं के समक्ष् गुरुवार की शाम को 11 मुख वाला एक दीपक जलाएं और श्री साई चालीसा का पाठ 3 बार करें।
साईं बाबा समाधि मंदिर बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है, जिसमें बहुत ही बारीकी और बेहतरीन डिजाइन है और यह शिरडी का मुख्य आकर्षण है। समाधि सफेद संगमरमर के पत्थरों से बनाई गई है। समाधि के चारों ओर सजावटी सजावट से सुसज्जित रेलिंग बनाई गई है।