श्री हनुमान जी भजन – Shri Hanuman Ji Bhajan
धार्मिक कथा के अनुसार हनुमान जी भगवान शिव का 11वां रुद्र अवतार है। उनके जन्म को लेकर कहा जाता है कि, जब विष्णु जी ने धर्म की स्थापना के लिए इस धरती पर प्रभु श्री राम के रूप में जन्म लिया, तब भगवान शिव ने उनकी मदद के लिए हनुमान जी के रूप में अवतार लिया था।
हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र..
श्री हनुमान जी मंत्र – Shri Hanuman Ji Bhajan
श्री हनुमान जी आरती – Shri Hanuman Ji Aarti
पुराणों में वैसे तो हनुमान को प्रसन्न करने के लिए कई स्त्रोतों व स्तुतियों का उल्लेख है, लेकिन आरती सिर्फ एक ही है. इसकी रचना गोस्वामी तुलसीदासजी ने 15वीं सदी में की थी.
श्री हनुमान जी चालीसा – Shri Hanuman Ji Chalisa
हनुमान चालीसा हनुमानजी को समर्पित १६वी शताब्दी में अवधी में लिखी गई एक काव्यात्मक कृति है जिसमें हिन्दू धर्म के प्रभु राम के परमभक्त हनुमान के गुणों, पराक्रमो ओर निर्मल चरित्र का चालीस चौपाइयों में वर्णन है।
भारत में कई प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हैं. इन मंदिरों के बारे में मान्यता है कि यहां हनुमान जी स्वयंभू प्रकट हुए हैं.